Reiki4universe

ORGANIZATION WHO USE THE ENERGIES TO TREAT ALL TYPE OF ILLNESS , FROM MIND, BODY , SOUL

Thursday, August 23, 2018

किस तरह रेइकी मास्टर विजय कुमार बाली की हीलिंग ने कंधे को फ्रैक्चर होने से सिर्फ नहीं बचाया , Healing Save the soccer player shoulder by Reiki Master Vijay Kumar Bali

आज कल का युग रेइकी युग है कोय्की नेगेटिव कर्मो  की गति को सिर्फ रेइकी ही बचा सकती है और इंसानो की जीवन को पॉजिटिव बना देती है रेइकी मास्टर विजय कुमार बाली को सॉकर खेलना और खिलाना सबसे पसिन्दा स्पोर्ट्स है और जब भी टाइम मिलता है वो सॉकर खेलने और खिलाने  लग जायते है  और अब तो सॉकर उनकी इब्बादत का हिस्सा बन गया है उनका सिम्पल सा लॉजिक है जब युवा तंदरुष्ट होंगे तभी देश और दुनिया तंदरुस्त और स्वस्थ सोच वाली होगी।और स्वच्छ सोच ...

Sunday, August 19, 2018

हीलिंग रिकी मास्टर विजय कुमार बाली की किस तरह स्टूडेंट को उनकी मेहनत का बेस्ट दिलाती है इन मेडिकल लाइन मे भी

आज कल का युग कर्म प्रधान युग के साथ साथ प्रतिस्पर्धा का युग है जिदगी को चलाने के लिए दोनों काम करना जरुरी है पर प्र्तिस्प्रधा ने इन्सान की शांति और आराम खो गया है और पॉजिटिव एनर्जी भी खो गया है और एक दुसरे से बड़ा बने की रेस लग  गयी है और कोई नहीं जानता यह रुके गी कहा | स्कूल के बच्चो से ले कर बिचनेस मेन सब इस रेस मे लगे है की हम दुसरे से जायदा बड़ा बन जाये और जिस कारण अपनी पॉजिटिव एनर्जी खो देते है और दुःख , तकलीफों और मन की शांति भी खोती...